राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कुएं में डूबने से युवक की मौत, दूसरे दिन हुआ पोस्टमार्टम - डूंगरपुर में कुएं में मिला युवक का शव

डूंगरपुर के रामसागड़ा में कुएं में डूबने से एक युवक की मौत हो गई थी. परिजनों के विरोध के चलते दूसरे दिन शव का पोस्टमार्टम हो सका. वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Young body found in well in Dungarpur, कुएं में डूबने से युवक की मौत
डूंगरपुर में कुएं में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Jan 18, 2020, 5:35 PM IST

डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र में कुएं में डूबने से युवक की मौत हो गई. परिजनों के विरोध के चलते दूसरे दिन शव का पोस्टमार्टम हो सका. वहीं पुलिस ने मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर में कुएं में डूबने से युवक की मौत

जानकारी के अनुसार नया तालाब निवासी बाबुलाल मीणा उम्र 25 वर्ष का शव शुक्रवार को गांव के एक कुएं से निकाला गया था. इसके बाद शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया था, लेकिन परिजन मामले में युवक की मौत पर संदेह जता रहे थे और शव को मोर्चरी में रखने के बाद परिजन घर चले गए. इस कारण शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: बिलडी ग्राम पंचायत में हारे प्रत्याशियों के समर्थकों ने किया पथराव, पुलिसकर्मी और महिला वार्डपंच घायल

पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी की रात को बाबूलाल अपने खेतों की रखवाली के लिए जा रहा था. उस दौरान नया तालाब के पास बाइक को खड़ी कर लघुशंका के लिए रुका, लेकिन उस दौरान पैर फिसलने से कुएं में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को दूसरे दिन शुक्रवार को गोताखोर की मदद से बाहर निकाला गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details