राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वागड़ के लाल ने किया कमाल 56 से 60 किलोग्राम चैंपियनशिप में प्राप्त किया प्रथम स्थान - योगेंद्र सिंह ने जीता स्वर्ण पदक

डूंगरपुर के आसपुर के रहने वाले योगेंद्र सिंह ने तेलंगाना हैदराबाद में आयोजित हुई थाई बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है. योगेंद्र ने गुजरात सरकार की टीम में 19 से 35 वर्ष की आयु में 56 से 60 किलोग्राम वजन में आयोजित थाई बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया. साथ ही आगामी वर्ल्ड एशियन चैंपियनशिप खेलने में योगेंद्र ने जगह बनाई है.

आसपुर की ताजा हिंदी खबरें, Yogendra Singh won gold medal
योगेंद्र सिंह ने थाई बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

By

Published : Mar 5, 2021, 1:24 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर). जिले वागड़ के लाल ने तेलंगाना हैदराबाद में आयोजित हुई थाई बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है. मूलतः डूंगरपुर जिले के भेखरेड़ गांव के योगेंद्र सिंह पुत्र देवी सिंह चौहान ने न्यू लुक जे कॉमर्स कॉलेज अहमदाबाद की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गुजरात सरकार की टीम में 19 से 35 वर्ष की आयु में 56 से 60 किलोग्राम वजन में आयोजित थाई बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया. साथ ही आगामी वर्ल्ड एशियन चैंपियनशिप खेलने में योगेंद्र ने जगह बनाई है.

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह, गोगामेड़ी योगेंद्र सिंह कटार, राज सिंह शेखावत, टॉलीवुड एक्टर सुमन तलवार ने योगेंद्र को पुरस्कृत किया. योगेंद्र के विजय होने पर क्षत्रिय समाज में हर्ष का माहौल है. योगेंद्र के पिता गुजरात में केटर्स का कार्य करते हैं.

पढ़ें-डूंगरपुर: कोरोना प्रभावित सागवाड़ा का कलेक्टर और एसपी ने किया दौरा, घरो से बाहर नहीं निकलने के निर्देश

योगेंद्र का अब तक का सफर योगेंद्र ने बताया कि अब तक कुल 8 नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया है. जिसमें दो स्वर्ण पदक लगातार जीते है और दो ब्रीच मेडल प्राप्त किए हैं. जो कई राज्यों में खेले गए हैं मध्य प्रदेश,रांची, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, चंडीगढ़, तेलंगाना में नेशनल थाई बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर भारतीय थाई बॉक्सिंग टीम में जगह प्राप्त की है. जो पिछले साल जुलाई को थाईलैंड बैंकॉक में आयोजित होने वाली 56 से 60 किलोग्राम वजन में भारत से खेलना था लेकिन कोरोना जैसी महामारी के कारण प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया था. इस वर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमें योगेंद्र भारतीय बॉक्सिंग टीम का हिस्सा रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details