आसपुर (डूंगरपुर). जिले वागड़ के लाल ने तेलंगाना हैदराबाद में आयोजित हुई थाई बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है. मूलतः डूंगरपुर जिले के भेखरेड़ गांव के योगेंद्र सिंह पुत्र देवी सिंह चौहान ने न्यू लुक जे कॉमर्स कॉलेज अहमदाबाद की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गुजरात सरकार की टीम में 19 से 35 वर्ष की आयु में 56 से 60 किलोग्राम वजन में आयोजित थाई बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया. साथ ही आगामी वर्ल्ड एशियन चैंपियनशिप खेलने में योगेंद्र ने जगह बनाई है.
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह, गोगामेड़ी योगेंद्र सिंह कटार, राज सिंह शेखावत, टॉलीवुड एक्टर सुमन तलवार ने योगेंद्र को पुरस्कृत किया. योगेंद्र के विजय होने पर क्षत्रिय समाज में हर्ष का माहौल है. योगेंद्र के पिता गुजरात में केटर्स का कार्य करते हैं.