डूंगरपुर. जिला अस्पताल में खराब पड़ी एक्सरे मशीन से मरीज परेशान हो रहे थे. इसे लेकर ईटीवी भारत ने मरीजो की समस्या को उठाया था. जिसका असर ये हुआ कि अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और खराब एक्सरे मशीन को ठीक करवा दिया गया. अब अस्पताल में एक्सरे का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
खबर का असर : जिला अस्पताल में एक्स-रे मशीन हुई ठीक, मरीजो को मिलने लगी सुविधा - खबर का असर
डूंगरपुर के श्री हरिदेव जोशी जिला अस्पताल डूंगरपुर में काफी समय से खराब पड़ी एक्सरे मशीन ठीक हो गई है. जिससे मरीजों के एक्सरे की सुविधा भी मिलने लगा हैं.
ईटीवी भारत की खबर का असर
इससे मरीजो को राहत मिलने लगी है. एक्सरे शुरू होने से रोजाना अब अस्पताल में 40 से 50 एक्सरे होने लगे है जिसके वजह से मरीजो को तुरंत रिपोर्ट भी मिल रही है. आपको बता दे कि पिछले कुछ समय से जिला अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब हो गई थी, जिसके बाद अस्पताल में आने वाले मरीजो के एक्सरे होने बंद हो गए थे.
डॉक्टर की ओर से एक्सरे लिखने पर मरीज को एक्सरे करवाने के लिए निजी लैब में जाना पड़ता था लेकिन अब एक्सरे शुरू होने से मरीजो को राहत मिली है.