राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइकिल पार्ट्स की आड़ में ले जाई जा रही 25 लाख की अवैध शराब पकड़ी

डूंगरपुर में पुलिस ने एक ट्रक से 25 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस अवैध शराब को राजस्थान हाइवे से गुजरात तस्करी कर ले जाया जा रहा था. वहीं पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, Dungarpur news, शराब तस्करी, illegal liquor recoverd

By

Published : Oct 23, 2019, 11:20 PM IST

डूंगरपुर.अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक आइसर ट्रक को पकड़ा है, जिसमें करीब 10 लाख रुपये की कीमत साइकिल पार्ट्स की आड़ में 25 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. यह अवैध शराब गुजरात तस्करी कर ले जाया जा रहा था. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

डूंगरपुर पुलिस ने किया 25 लाख की अवैध शराब बरामद

बता दें कि पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर रतनपुर पुलिस चेक पोस्ट के सामने नाकाबंदी की गई. इस दौरान एक ट्रक आते हुए नजर आया, जिसे रुकवाया तो चालक सही जवाब नहीं दे सका. ट्रक की तलाशी की गई तो साइकिल और उसके पार्ट्स के नीचे छुपाकर अवैध शराब भरी हुई थी. जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. बिछीवाड़ा थानाधिकारी इंद्रजीत परमार ने बताया कि ट्रक में करीब 10 लाख रुपये के साइकिल और उसके पार्ट्स भरे थे. उसी की आड़ में 226 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब भी भरी हुई मिली.

यह भी पढ़ें. हाईब्रिड फॉर्मूले पर मंत्री चांदना ने कहा- राज्य सरकार ने जो भी फैसला लिया है, सोच समझ कर लिया है...

पूरी जब्त की गई अवैध शराब की बाजार कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक चालक विक्रम निवासी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details