राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्व आदिवासी दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंत्री ने लिया जायजा, CM गहलोत भी होंगे शामिल - World tribal news

विश्व आदिवासी दिवस समारोह 9 अगस्त को बेणेश्वर धाम पर मनाया जाएगा. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे. वहीं, इस समारोह के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में डूंगरपुर, बांसवाडा सहित उदयपुर और प्रतापगढ़ जिलों से बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे.

World tribal day, विश्व आदिवासी दिवस

By

Published : Aug 5, 2019, 6:07 PM IST

डूंगरपुर. विश्व आदिवासी दिवस समारोह 9 अगस्त को बेणेश्वर धाम पर मनाया जाएगा. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे. इसकी तैयारी को लेकर डूंगरपुर-बांसवाडा दोनों जिलों का प्रशासन सोमवार को बेणेश्वर पहुंचा और तैयारियों को लेकर निर्देश दिए.

विश्व आदिवासी दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा

विश्व आदिवासी दिवस के साथ ही मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया, डूंगरपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, बांसवाडा कलेक्टर आशीष गुप्ता, डूंगरपुर एसपी जय यादव, बांसवाड़ा एसपी, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया सहित कई कांग्रेस नेता, अधिकारी सोमवार दोपहर के समय बेणेश्वर धाम पर पंहुचे. जहां, विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम स्थल का चयन करते हुए मुख्यमंत्री के सभा स्थल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए. मंत्री ने पाण्डाल, बैरिकेटिंग, बैठक व्यवस्था सहित ट्रैफिक इंतजाम को लेकर दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंःभाजपा ही नहीं निर्दलीय विधायकों ने भी किया...आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन

बताया जा रहा है कि विश्व आदिवासी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में डूंगरपुर, बांसवाडा सहित उदयपुर और प्रतापगढ़ जिलों से बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग शामिल होंगे. वहीं, मंत्री बामणिया ने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपरा के अनुसार ही आदिवासी दिवस पूरी तरह से धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए आदिवासी समुदाय में भारी उत्साह है. उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार इसमें शामिल हो रही है, जिसमें कई तरह की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details