डूंगरपुर.9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है. देश ही नहीं दुनियाभर में आदिवासी समाज इस दिन को अपनी परंपरा, संस्कृति और लोककलाओं के साथ इसे मनाते हैं. विश्व आदिवासी दिवस को आदिवासियों के साथ मनाने के लिए लिए 9 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आ रहे हैं. इसी जगह से राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों का शंखनाद करते हुए आदिवासियों को साधने का प्रयास भी करेंगे.
मानगढ़ धाम इसलिए भी खास है क्योंकि हजारों आदिवासियों के शहादत का ये प्रमुख केंद्र है. राजस्थान ही नहीं गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश क्षेत्र के आदिवासियों का भी ये धार्मिक स्थल बन चुका है. आदिवासी समाज की मानगढ़ के स्मारक से भावनाएं जुड़ी हैं. मानगढ़ धाम का इतिहास उतना ही पुराना भी है. 110 साल पहले 1913 में इसी मानगढ़ धाम की पहाड़ी पर 1500 आदिवासियों को अंग्रेजों ने घेरा डालकर गोलियों से भून दिया था. जबकि कई आदिवासियों को पकड़कर अंग्रेजों ने जेल में डाल दिया.
गोविंद गुरु ने आदिवासी समुदाय को एकजुट करने का किया था प्रयासः मानगढ़ धाम भील आदिवासियों के अदम्य साहस और एकता का परिचय देता है. जिसकी वजह से अंग्रेजों को नाकों चने चबाने पड़े. भील आदिवासियों के नेता गोविंद गुरु की अगुवाई के कारण ये क्रांति शुरू हुई. उनका जीवन भील समुदाय के लिए रहा. इस ऐतिहासिक विद्रोह में भीलों के निशाने पर केवल अंग्रेज थे जो लगातार इन आदिवासियों पर जुल्म ढाह रहे थे. तब उन्होंने लोगों को एकजुट करना शुरू किया. वे बस्तियों में जाते और जागरुकता पैदा करते. साथ ही सामाजिक सुधार और चेतना का संदेश भी देते. उन्होंने बच्चों की शिक्षा के स्कूल खोलने की कोशिश की. गोविंद गुरु अपने लोगों को एक ही बात समझाते थे कि ना तो जुल्म करो और ना इसे सहो. अपनी मिट्टी से प्यार करो.
कविताओं के जरिए किया जागरुकता फैलाने का कामः सामाजिक जागरुकता फैलाने के लिए गोविंद गुरु ने कई कविताएं लिखीं. जिसे खुद गाते और समूह के साथ उन्हें गाया जाता. कविताओं और गीतों से आदिवासी एकजुट होने लगे, असर बढ़ने लगा. दक्षिणी राजस्थान, गुजरात और मालवा के आदिवासी संगठित होकर बड़ी जनशक्ति बन गए. जनाधार को बढ़ाने के बाद गोविंद गुरु ने वर्ष 1883 में ’संप सभा’ की स्थापना की. भील समुदाय की भाषा में संप का अर्थ होता है भाईचारा, एकता और प्रेम. संप सभा का पहला अधिवेशन वर्ष 1903 में हुआ.