डूंगरपुर.ईटीवी भारत ने विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान को लेकर आदिवासी इलाकों में किस तरह की भ्रांतियां हैं, इसे जानने का प्रयास किया. इसके लिए संवाददाता ने आदिवासी समाज में रक्तदान को लेकर अलख जगाने का काम कर रहे रॉयल ग्रुप के युवाओं से बातचीत की.
यह भी पढ़ें:विश्व रक्तदाता दिवस 2021: हनुमानगढ़ के युवाओं ने WHATSAPP ग्रुप बनाकर अब तक बचाई कई जानें
बता दें, 50 बार से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष मोहन कोटेड ने बताया, यह सही है कि आदिवासी क्षेत्र में रक्तदान को लेकर आज भी लोगों में अजीब सा डर है. रक्तदान करने से कमजोरी आ जाती है या फिर मर्दानगी खत्म हो जाती है, बीमार होने का डर लोगों में समाया हुआ है. इसलिए अक्सर देखने में आता है कि अगर किसी व्यक्ति को खून की जरूरत है तो आदिवासी समाज में उसी के परिवार के नाती-रिश्तेदार भी खून देने से दूर भागते हैं.
विश्व रक्तदाता दिवस आज... ग्रुप के ही शेखर कटारा बताते हैं कि लोगों में रक्तदान को लेकर बहुत ही ज्यादा डर था, जिस कारण कई बार ब्लड बैंक में खून की कमी हो जाती थी. ऐसे में ग्रुप के कुछ युवाओं को जोड़कर रक्तदान जागरूकता के लिए काम शुरू किया और आज आदिवासी समाज के कई युवा रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:Vaccination और Lockdown के कारण रुका रक्तदान, जयपुर के अस्पतालों में ब्लड की कमी
50 यूनिट से ज्यादा हुआ रक्तदान
विश्व रक्तदाता दिवस पर सोमवार को नगर परिषद और ब्लड बैंक डूंगरपुर की ओर से शहर के दशहरा मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में रक्तदान शिविर और रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने पहुंचकर अपने रक्तदान किया. इस मौके पर नगरपरिषद सभापति अमृतलाल कल्सुआ भी शिविर में पहुंचे और रक्तदाताओं का हौसला अफजाई की.
यह भी पढ़ें:बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन
इधर, इस मौके पर नगरपरिषद सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया, कोरोना महामारी में ब्लड बैंक में रक्त की कमी की समस्या आ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए ब्लड बैंक और नगरपरिषद ने ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने के लिए विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का निर्णय लिया गया. शिविर में कुल 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. वहीं इस मौके पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं और रक्तदान के क्षेत्र में काम करने वाली विभिन्न संस्थाओं का सभापति अमृतलाल कलासुआ, आयुक्त नरपत सिंह राज पुरोहित और उपसभापति सुदर्शन जैन ने सम्मान भी किया.