डूंगरपुर.सरकारी शराब के ठेकेदारों के साथ ही अब डिपो पर काम करने वाले मजदूर भी आंदोलन पर उतर गए हैं. मजदूर अपने काम की पूरी मजदूरी दिलाने की मांग कर रहे हैं.
सरकारी शराब के ठेकेदारों के बाद अब मजदूर भी उतरे सड़क पर, पूरी मजदूरी दिलाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन - Rajasthan
सरकारी शराब के ठेकेदारों के बाद अब डिपो पर काम करने वाले मजदूर भी आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं. पूरी मजदूरी दिलाने की मांग को लेकर मजदूरों ने विरोध-प्रदर्शन किया...
बता दें कि सरकारी देशी शराब की कंपोजिट दुकानों के व्यापारी बुधवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. जिले में 28 दुकानें बंद रहीं जिससे लाखों रुपये का कारोबार प्रभावित रहा. दूसरी ओर सरकारी शराब के गोदाम पर काम करने वाले मजदूर भी अब आंदोलन की राह पर उतर गए हैं. मजदूरों ने गोदाम के बाहर ही नारेबाजी करने लगे.
मजदूरों ने गोदाम से शराब की पेटियों का लदान करने और उतारने से इनकार करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सरकारी शराब के ठेकेदारों से 2 रुपये 95 पैसे प्रति पेटी मजदूरी की कटौती की जाती है, लेकिन मजदूर ठेकेदार उन्हें प्रति पेटी केवल 1 रुपये की मजदूरी ही दे रहे हैं. जिसका मुनाफा ठेकेदार कमा रहे हैं. मजदूरों ने प्रदर्शन करते हुए मजदूरी नहीं बढ़ाने तक आंदोलन करने की चेतावनी दी है.