डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में रेती स्टैंड के पास एक फर्नीचर के कारखाने में कारीगर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कारीगर पाइप से फांसी का फंदा बनाकर लटक गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. मरने से पहले कारीगर ने डायरी में सुसाइड नोट लिखा था, जिसके तहत पुलिस छानबीन कर रही है.
पढ़ें:ट्रिपल मर्डरः बांसवाड़ा में मां और दो बेटों की निर्मम हत्या, पति फरार
बताया जा रहा है कि भीलवाड़ा जिले के तातेड़ का रहने वाला शांतिलाल सुथार (45) पिछले 15 सालों से डूंगरपुर में फर्नीचर का काम कर रहा है. मृतक कारीगर अपने परिवार के साथ डूंगरपुर में ही रहता था. गुरुवार सुबह शांतिलाल रोजाना की तरह कारखाने में काम करने पहुंचा था. कारखाने में काम करने वाले दूसरे कारीगर अपने-अपने काम से निकल गए. वहीं, पीछे से शांतिलाल ने पानी के पाइप का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया.
कारखाने में काम करने वाले दूसरे कारीगर जब लौटे तो शांतिलाल को फंदे पर लटका हुआ पाया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ भी कारखाने पर लग गई. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. इस दौरान पुलिस को कारखाने से एक डायरी मिली जिसमें मृतक की ओर से सुसाइड नोट लिखे होने की बात बताई जा रही है, हालांकि सुसाइड नोट में क्या लिखा है, इसके बारे पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. शव को डूंगरपुर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.