राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: शिक्षक भंवरलाल के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाओं ने लगाए ''सस्पेंड करो-सस्पेंड करो'' के नारे - डूंगरपुर में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

महिलाओं और युवतियों के खिलाफ कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक भंवरलाल के खिलाफ गुरुवार को डूंगरपुर पंचायत समिति क्षेत्र की महिलाएं सड़क पर उतर आईं. महिलाओं ने रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सस्पेंड करने की मांग की.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur latest news, Women protested in Dungarpur
डूंगरपुर में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 5, 2019, 5:00 PM IST

डूंगरपुर.जिला पंचायत क्षेत्र के कई गांव की महिलाओं ने गुरुवार दोपहर को गांधी आश्रम से रैली निकाल कर शिक्षक भंवरलाल के खिलाफ प्रदर्शन किया. नारेबाजी के साथ रैली महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं और प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा, कि भंवरलाल परमार एक सरकारी शिक्षक है, जिसे बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन वो बच्चों को गलत शिक्षा दे रहा है. महिलाओं ने कहा, कि वो स्कूल में बच्चों को पढ़ाई तक नहीं करा रहा और उल्टे आदिवासी युवाओं और बच्चों को बरगला रहा है.

महिलाओं ने कहा, कि शिक्षक महिलाओं की इज्जत नहीं करता है. वो महिलाओं और युवतियों पर गलत टिप्पणी कर रहा है, जबकि समाज में महिलाओं को देवी का रूप माना गया है. इसलिए ये शिक्षक समाज के नाम पर कलंक है.

डूंगरपुर में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ेंः होमगार्ड साहब 8वीं क्लास की फर्जी मार्कशीट लगाकर 21 साल तक नौकरी कर लिए, अब पकड़े गए

महिलाओं ने कहा, कि शिक्षक होते हुए भंवरलाल ने जो अपमान महिलाओं का किया है, इससे पूरा समाज आक्रोशित है. महिलाओं ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और शिक्षक को सस्पेंड करने के साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details