राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: नगर परिषद की कार्यशाला में महिलाओं को सिखाए गए आत्मनिर्भर बनने के गुर - कार्यशाला

डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें महिलाओ के लिए नगर परिषद की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया.

डूंगरपुर: नगर परिषद की कार्यशाला में महिलाओं को सिखाए गए आत्मनिर्भर बनने के गुर

By

Published : Jul 25, 2019, 6:57 PM IST

डूंगरपुर. नगर परिषद डूंगरपुर की ओर से महिला सशक्तिकरण को लेकर गुरुवार को कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. उन्होंने कार्यशाला में महिलाओं के लिए नगर परिषद की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई.

शास्त्री कॉलोनी हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन में नगर परिषद की ओर से यह कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं से नगर सभापति केके गुप्ता ने कहा कि शहर की महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की बात कही. साथ ही उन्होंने आत्मनिर्भर बनने का महत्व बताते हुए कहा कि इससे सही और गलत का निर्णय करने की क्षमता विकसित होती है. महिलाओं के लिए कई प्रशिक्षण और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. गुप्ता ने कहा कि महिलाओ के लिए नगर परिषद ने नवाचार करते हुए सिलाई प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है. वहीं शहर की महिलाएं अंग्रेजी के कारण अपने आप को पिछड़ा हुआ नहीं समझे इसके लिए अंग्रेजी कक्षाएं चलाई गई. वहीं कप्यूटर कक्षाएं शुरू की गई, जिससे प्रशिक्षण लेकर कई महिलाएं और छात्राएं खुद का रोजगार या जॉब हासिल कर सकती है.

डूंगरपुर: नगर परिषद की कार्यशाला में महिलाओं को सिखाए गए आत्मनिर्भर बनने के गुर

सभापति ने कहा कि परिषद ने विधवा महिलाओं और दिव्यांगों के लिए भी शहर हथकरघा उद्योग शुरू किया है. पत्तल-दोने और अन्य सामान तैयार करवाए जा रहे हैं. वहीं इन उत्पादों को बेचने की सुविधा भी मुहैया करवाई गई है. वहीं कार्यशाला में लीड बैंक मैनेजर महेंद्र जैन ने प्रशिक्षण के बाद महिलाओ को बैंक की ओर से दिए जाने वाले लोन ओर उसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए प्रधानमंत्री ऋण योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया है, जिसमें महिलाओ को 35 प्रतिशत तक का अनुदान है. बैंक ऑफ बड़ौदा डूंगरपुर के शाखा प्रबंधक, पार्षद नीलम श्रीमाल, आशा राठौड सहित कई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाएं मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details