राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के लिए महिला कर्मचारियों ने डूंगरपुर में कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - पुरानी पेंशन योजना से जुड़ी खबरें

न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लॉय फैडरेशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने डूंगरपुर कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया.

old pension scheme news rajasthan, पुरानी पेंशन योजना से जुड़ी खबरें, Dungarpur newsa

By

Published : Oct 17, 2019, 10:32 AM IST

डूंगरपुर. नई पेंशन योजना के विरोध में बुधवार को जिले में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने डूंगरपुर कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया और पुरानी पेंशन योजना को ही बहाल करने की मांग रखी.

महिला कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लॉय फैडरेशन ऑफ राजस्थान के बैनर तले जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला कर्मचारी बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हो गई. इसके बाद नई पेंशन स्कीम के विरोध में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. महिला कर्मचारियों ने कहा कि नई पेंशन स्कीम के बारे में अब तक उन्हें सही जानकारी ही नहीं दी गई है. आखिर में उन्हें अपनी नौकरी के बाद मिलेगा क्या? जबकि पुरानी पेंशन स्कीम में सभी नियम साफ थे. नई पेंशन स्कीम से सरकार कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी छीनने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें : चूरू की बेटियां चैंपियन से कम ना है; स्टेट लेवल पर जीती, अब नेशनल खेलने जाएंगी

महिला कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा, जिसमे बताया कि 1 जनवरी, 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों को पुरानी पेंशन स्कीम के स्थान पर नई अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) लागू की गई है, जो कि पेंशन योजना न होकर शेयर मार्केट पर आधारित एक म्यूचल फण्ड योजना है.

पढ़ें:जेल में 'खेल' पार्ट- 2 : VIP बैरक...तंबाकू, मोबाइल, बीड़ी बंडल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं इस जेल में, इस वायरल चिट्ठी ने खोली पोल....

नई पेंशन योजना शेयर बाजार आधारित होने के कारण कर्मचारी व अधिकारी को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद वृद्धावस्था में आर्थिक, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के अनुकूल नहीं है. इस योजना ने न्यूनतम पेंशन की भी कोई गारंटी नहीं है. एनपीएस में जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उन्हें महज 800 से 1200 रुपये मासिक पेंशन मिलने के मामले भी सामने आए है. इस कारण विरोध जताते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को ही बहाल करने की मांग दोहराई है. कर्मचारियों में मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details