डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के जेलाना गांव में एक विवाहिता ने घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. रामसागड़ा थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि जेलाना गांव के भगोरा फला निवासी हीरालाल भगोरा अहमदाबाद में मजदूरी करता है और उसकी 37 वर्षीय पत्नी नैना भगोरा तीन बच्चों के साथ गांव में रहती थी. रविवार सुबह बच्चे जब उठे तो देखा कि नैना घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकी हुई थी. यह देख बच्चे फूट-फूटकर रोने लगे.
वहीं बच्चों ने गांव के अन्य लोगों और परिजनों को सूचना दी. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और बडी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. सूचना मिलने पर रामसागड़ा थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. मौका मुआयना करने के बाद शव को फांसी के फंदे से उतरवाया.