डूंगरपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. इसी के तहत प्रदेश में धारा 144 भी लागू कर दी है. डूंगरपुर में भी कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ डूंगरपुर नगरपरिषद ने भी आमजन को जागरूक करने और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई का जिम्मा उठाया है.
नगरपरिषद प्रतिदिन सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट, कोर्ट, हॉस्पिटल , पुलिस थानों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवा रहा है. इतना ही नहीं राजस्थान रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को भी कोरोना वायरस से ग्रसित होने से बचाने के लिए डूंगरपुर नगरपरिषद हर दिन रोडवेज बस डिपो में आने वाली 80 से अधिक बसों को सोडियम हाइपोक्लोराइड से धुलवा रहा है.
वहीं, शहर की मुख्य सड़कों को भी नगरपरिषद की ओर से टैंकर लगाकर केमिकल से धोया जा रहा है. इसके आलावा नगरपरिषद की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को निःशुल्क हैंड सैनिटाइजर वितरित करने के साथ उनके हाथ धुलाए जा रहे हैं.