राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona Safety : महिलाओं के तैयार किये मास्क निःशुल्क बांट रहा डूंगरपुर नगर परिषद - covid 19

डूंगरपुर नगर परिषद ने भी कोरोना वायरस रोकथाम के लिए कमर कस ली है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नगर परिषद की ओर से जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए रोडवेज बस डिपो में रोजाना आने वाली 80 से अधिक बसों को सोडियम हाइपो क्लोराइड से धोया जा रहा है. वहीं महिलाएं मास्क की कमी को पूरा करने के लिए 1 हजार से अधिक मास्क हर दिन बना रही हैं और उसे फ्री में बांट भी रही हैं.

राजस्थान में कोरोना का असर, डूंगरपुर की खबर, dungarpur latest news, corona virus update
डूंगरपुर में हाथ से मास्क तैयार कर रही महिलाएं

By

Published : Mar 20, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 11:34 AM IST

डूंगरपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. इसी के तहत प्रदेश में धारा 144 भी लागू कर दी है. डूंगरपुर में भी कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ डूंगरपुर नगरपरिषद ने भी आमजन को जागरूक करने और सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई का जिम्मा उठाया है.

डूंगरपुर में हाथ से मास्क तैयार कर रही महिलाएं

नगरपरिषद प्रतिदिन सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट, कोर्ट, हॉस्पिटल , पुलिस थानों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवा रहा है. इतना ही नहीं राजस्थान रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को भी कोरोना वायरस से ग्रसित होने से बचाने के लिए डूंगरपुर नगरपरिषद हर दिन रोडवेज बस डिपो में आने वाली 80 से अधिक बसों को सोडियम हाइपोक्लोराइड से धुलवा रहा है.

वहीं, शहर की मुख्य सड़कों को भी नगरपरिषद की ओर से टैंकर लगाकर केमिकल से धोया जा रहा है. इसके आलावा नगरपरिषद की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को निःशुल्क हैंड सैनिटाइजर वितरित करने के साथ उनके हाथ धुलाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक

मास्क की कमी नहीं हो इसलिए महिलाएं बना रही मास्क

कोरोना वायरस के बचाव के लिए मास्क एक जरुरी साधन है, लेकिन देखा जा रहा है कि मार्केट में इन मास्क की कमी से हो गई है, लेकिन डूंगरपुर नगरपरिषद कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ओर भी प्रयास कर रही है. इसके लिए नगरपरिषद की ओर से संचालित उन्नति महिला केंद्र की ओर से रोज 1 हजार मास्क बनाए जा रहे हैं और इन मास्क को शहर में अलग-अलग स्थानों पर आमजन को निःशुल्क बांटा जा रहा है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details