डूंगरपुर. जिले में महिला उत्पीड़न और दुष्कर्म के मामले को रोकने के लिए एक्शन अगेंस्ट वुमन रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस (आवाज) अभियान के तहत कोतवाली पुलिस की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके तहत पुलिस अधिकारियों ने कानून के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया है. डूंगरपुर शहर की विजयगंज कॉलोनी में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डूंगरपुर डीएसपी मनोज सामरिया रहे.
वहीं, शहर कोतवाल दिलीपदान चारण भी मौजूद रहे. कार्यशाला में डिप्टी मनोज सामरिया ने महिलाओं से आवाज अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने आवाज विशेष अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, महिलाओं को अपने अधिकारों एवं कानूनों के प्रति जागरूक करने, लैंगिक समानता उत्पन्न करने, महिला अपराधों में कमी लाने एवं युवाओं-बालकों में महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भाव जागृत करने की बात कही है.