राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः कुएं से मिला महिला का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस - Rajasthan News

जिले के दोवड़ा थाना इलाके के बटीकड़ा गांव के कुए में एक अज्ञात महिला का शव मिलने पर सनसनी फैल गई. फिलहाल, पुलिस की ओर से महिला के शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

By

Published : Mar 11, 2021, 3:12 PM IST

डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना इलाके के बटीकड़ा गांव के कुए में एक अज्ञात महिला का शव मिलने पर सनसनी फैल गई. फिलहाल, पुलिस की ओर से महिला के शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

दोवड़ा थाना पुलिस के अनुसार थाना इलाके के बटिकड़ा गांव के एक कुंए से ग्रामीणों को बदबू आ रही थी, जब ग्रामीणों ने कुंए में देखा तो कुए में एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए.

यह भी पढ़ेंःआदिवासी धर्म के बाद नए राज्य की मांग पर बोली भाजपा, इसके पीछे विघटनकारी विदेशी ताकत

वहीं, घटना की सूचना ग्रामीणों की ओर से दोवड़ा थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर दोवड़ा थानाधिकारी बंशीलाल पटेल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकलवाया.

पुलिस के अनुसार शव काफी पुराना है और सड़ चूका है, जिसके चलते आसपास के लोगों ने मृतका की पहचान भी नहीं कर सके. फिलहाल, पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, महिला के हुलिए के आधार पर उसकी शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details