राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: करंट लगने से महिला की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश - करंट लगने से मौत

डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के पाल गामड़ी गांव में बिजली का तार टूटकर गिरने से एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई है. इस घटना को लेकर लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है.

dungarpur news,rajasthan news,rajasthan news,पाल गामड़ी गांव,electric wire in dungarpur
बिजली का तार टूटकर गिरने से महिला की मौत

By

Published : Jan 30, 2020, 2:27 PM IST

डूंगरपुर.जिले में बिजली का तार गिरने से करंट की चपेट में आकर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पाल गामड़ी निवासी सकीना डामोर खेतों में काम करने गईं थीं. उसी दौरान बिजली के पोल से तार टूटकर महिला के ऊपर गिर गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.

बिजली का तार टूटकर गिरने से महिला की मौत

तार पास ही पड़ी घास पर गिरा, जिससे घास में भी आग लग गई और महिला उसमें जल गई. इस घटना को देखकर लोग दौड़कर मौके पर पंहुचे, लेकिन बिजली लाइन बंद करवाने के बाद ही लोग पास जा सके और आग को बुझाया।

लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और मौके पर देवल पुलिस चौकी से गिरिराज सिंह मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया.

पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव का पोस्टमार्टम कराया. शव को परिजनों को सौप दिया.

पढ़ें;जयपुर: हिट हुई हाउसिंग बोर्ड की प्लानिंग, हर सप्ताह मिल रहा करोड़ों का राजस्व

बता दें, कि इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. उन्होंने इस तरह की घटनाओं के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details