राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, भरतपुर में ड्राइवर को झपकी आने से बस पेड़ से टकराई...दर्जनों घायल - डूंगरपुर में सड़क हादसा

डूंगरपुर में रविवार को ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक पर सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरी ओर भरतपुर में बीती रात कानपुर से अहमदाबाद जा रही बस के ड्राइवर को झपकी आ गई. जिससे बस पेड़ से जाकर टकरा गई. घटना में दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

dungarpur news, rajasthan news, डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
डूंगरपुर में ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर

By

Published : Jun 20, 2021, 6:17 PM IST

डूंगरपुर.जिले के सदर थाना क्षेत्र में माथुगामड़ा गांव के पास एक ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक पर सवार एक महिला की कुचलने से मौत हो गई. जबकि बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सदर थाना पुलिस अनुसार रविवार को माथुगामड़ा फला भोजाता निवासी हिरकी कटारा मजदूरी करने गई थी. मजदूरी के बाद वह अपने देवर के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर डूंगरपूर से अपने गांव लौट रही थी. इस दौरान माथुगामड़ा गांव के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

डूंगरपुर में ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर

पढ़ें:राजसमंद: डेढ़ साल का पैंथर की झाड़ियों में फंसने से दर्दनाक मौत

हादसे में बाइक सवार हिरकी की ट्रक के नीचे कुचलने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में महिला का देवर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया.

इधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर सदर थाना पुलिस ने घायल को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके अलावा मृतक के शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है.

बस ड्राइवर को आई छपकी... बस पेड़ से टकराई

भरतपुर में देर रात कानपुर से अहमदाबाद जा रही बस के ड्राइवर को झपकी आ गई. इसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जाकर टकरा गई. बस में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details