डूंगरपुर:जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के छापी गांव में खेतों पर जा रही एक महिला सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से झुलस गई और मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.
डूंगरपुर: खेत में गिरा था बिजली का तार, चपेट में आई महिला ने मौके पर ही तोड़ा दम... गांव वालों ने बिजली विभाग को बताया जिम्मेदार - महिला की मौत
डूंगरपुर (Dungarpur) के एक गांव में बिजली तार (Live Power Line) की चपेट में आने से एक महिला की मौत (Woman Died) हो गई. महिला सुबह खेतों में गई थी. वहीं गांव वालों ने इस मौत के लिए बिजल विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के छापी निवासी गंगा पटेल उम्र 45 वर्ष गुरुवार सुबह खेतों की ओर जा रही थी. इस दौरान सड़क पर नीचे गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गई. टूटे तार से करंट प्रवाहित हो रहा था. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए. घटना की सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली.
बिजली के तार से हुए हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली निगम की लापरवाही पर जमकर आक्रोश जताया. पुलिस मामले में लोगों से समझाइश के प्रयास में जुटी रही. लोग शव वहीं रखकर विरोध जताते रहे.