राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः महिला की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

डूंगरपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं परिजन मौत को लेकर संदेह जता रहे हैं, जिस पर पुलिस ने मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

Woman died on farms in dungarpur, खेतों पर गई महिला की मौत
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Dec 26, 2019, 12:37 PM IST

डूंगरपुर.शहर में खेतों पर काम करने के लिए गई एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जानकारी के मुताबिक पाल देवल निवासी मीरा कोटेड (उम्र 32 वर्ष) बुधवार देर शाम को अपने खेतों पर काम करने के लिए गई थी. वहां से वापस लौटते समय वह अचानक बेसुध होकर नीचे गिर पड़ी. यह देख परिजन उसे डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान मीरा ने दम तोड़ दिया.

पढ़ेंः विनती सुनो सरकार: 15 साल के दिव्यांग को मदद की दरकार, दर-दर ठोकर खा रहा परिवार

घटना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मौत की सूचना पीहर पक्ष को भी दी गई है. विवाहिता की मौत के कारणों को लेकर अबतक कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं परिजन मौत को लेकर संदेह जता रहे हैं, जिस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details