डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में कनबा गांव में एक निजी क्लीनिक पर इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं घटना के बाद क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार भीमसोर निवासी थावरी पत्नी नाथा ननोमा को सर्दी-जुकाम और बुखार था. जिसके बाद गुरुवार देर शाम को परिजन उसे इलाज के लिए कनबा गांव स्थित एक क्लीनिक लेकर गए. वहीं इलाज के दौरान महिला को ड्रिप चढ़ाई गई. इसके बाद महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद परिजनों ने आक्रोश जताते हुए जमकर हंगामा किया. घटना के बाद क्लीनिक के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर बिछीवाड़ा थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की.