राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: निजी क्लीनिक पर इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, संचालक फरार - राजस्थान न्यूज

डूंगरपुर में एक क्लीनिक में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने क्लीनिक संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

woman died, डूंगरपुर न्यूज
डूंगरपुर में इलाज के दौरान महिला की मौत

By

Published : Feb 21, 2020, 12:03 PM IST

डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में कनबा गांव में एक निजी क्लीनिक पर इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं घटना के बाद क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो गया.

डूंगरपुर में इलाज के दौरान महिला की मौत

जानकारी के अनुसार भीमसोर निवासी थावरी पत्नी नाथा ननोमा को सर्दी-जुकाम और बुखार था. जिसके बाद गुरुवार देर शाम को परिजन उसे इलाज के लिए कनबा गांव स्थित एक क्लीनिक लेकर गए. वहीं इलाज के दौरान महिला को ड्रिप चढ़ाई गई. इसके बाद महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद क्लीनिक संचालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद परिजनों ने आक्रोश जताते हुए जमकर हंगामा किया. घटना के बाद क्लीनिक के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर बिछीवाड़ा थाना अधिकारी इंद्रजीत परमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की.

यह भी पढ़ें.डूंगरपुर: घर के आंगन में खेल रही 6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म, आरोपी पड़ोसी युवक गिरफ्तार

वहीं बिछीवाड़ा से चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई शुरू की. घटना को लेकर आक्रोशित लोगों से पुलिस ने समझाइश करते हुए देर रात शव मौके से उठावाया. पुलिस ने शव डूंगरपुर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. कार्रवाई में चिकित्सा विभाग ने क्लीनिक से दवाइयां जब्त करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details