डूंगरपुर.दोवड़ा थाना क्षेत्र में बिजली का तार टूटकर गिरने से करंट लगने के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. वहीं लोगों ने डिस्कॉम की लापरवाही पर आक्रोश जताया है.
गर्भवती महिला की करंट लगने से मौत पुलिस के अनुसार माया रोत उम्र 21 वर्ष निवासी लोलकपुर कुछ दिन पहले अपने पिता के घर पगारा आई थी. बीती रात को माया घर से बाहर निकली, उसी दौरान घर के आंगन में ही लगा बिजली के पोल से तार टूटकर ऊपर गिरा. इस दौरान करंट लगने के कारण झुलसने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें: पिछले 30 साल के रिकॉर्ड में इस साल मानसून रहा अच्छा, प्रतापगढ़ में हुई सबसे ज्यादा बारिश
लोगों ने फोन कर बिजली की सप्लाई बंद करवाई. इसके बाद शव को बिजली के तार से हटाया जा सका. सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची. घटना का मौका मुआयना करने के बाद शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया, जहां पुलिस ने परिजनो की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस मामले में जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला गर्भवती है और जिसके पहले से ही डेढ़ साल का बेटा भी है.