डूंगरपुर. शहर में जलदाय विभाग की चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी और उसकी बेटी के साथ चाकू की नोंक पर लूटपाट की गई. 3 बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर लाखों के जेवर और 5 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए. वारदात के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.
पढ़ेंःACB की बड़ी कार्रवाई : 50 हजार की रिश्वत लेते कुशलगढ़ विकास अधिकारी और 20 हजार लेते सचिव गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार शिशोद निवासी लक्ष्मी मनात डूंगरपुर शहर में सहायक जलदाय अभियंता कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. वह और उसकी बेटी सुनीता शहर के गेपसागर की पाल के पास जलदाय विभाग के सरकारी आवासीय क्वार्टर में रहते हैं. रविवार रात को दोनों ही क्वार्टर में सोए थे. सेमवार सुबह करीब 4 बजे कुछ बदमाशों ने उनके क्वार्टर के दरवाजे पर लात मारते हुए दरवाजा तोड़ दिया, जिससे वे उठ गई. तीनों बदमाश घर में घुस गए और दोनों के गले पर चाकू रख दिया.