राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार के गैस किट में शराब भरकर गुजरात भेजने की थी तैयारी, पुलिस ने पकड़ा - dungarpur police

अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस सख्त है तो वहीं तस्कर भी तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. इस बार तस्करों ने कार के गैस किट में ही शराब की बोतलें भरकर गुजरात भेजने के फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने धर दबोच लिया.

डूंगरपुर शराब तस्करी, डूंगरपुर समाचार, डूंगरपुर पुलिस, डूंगरपुर रामसागड़ा थाना, dungarpur liquor smuggling, dungarpur news, dungarpur police, dungarpur ramsagada police station

By

Published : Oct 8, 2019, 4:35 PM IST

डूंगरपुर.अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस सख्त है. इसी कड़ी में डूंगरपुर में कार्रवाई की गई है. जिसमें पुलिस ने अवैध शराब से भरी एक कार के गुजरात तस्करी की सूचना पर गेंजी के पास नाकाबंदी कर दी. इस दौरान वहां एक कार को रुकने का इशारा किया तो चालक कार को भगाने लगा.

डूंगरपुर में पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा

इस पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो करीब 2 किलोमीटर तक कार को भगाते हुए गोरादा के पास कार को छोड़कर तस्कर भागने लगे. इस पर पुलिस ने पिछा करते हुए एक तस्कर को दबोच लिया. वहीं एक अन्य तस्कर मौके से फरार हो गया. कार की तलाशी ली गई तो पीछे की ओर कार के गैस किट में अवैध शराब भरी हुई पाई गई.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर में सरकारी नुमाइंदों की लापरवाही, पाठ्य पुस्तक मंडल के दफ्तर पर लटके मिले ताले

कार में अंग्रेजी शराब की करीब 48 बोतल जब्त की है. पुलिस ने शराब तस्करी के मामले भवानीसिंह चौहान निवासी वड़ावली को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में फरार चल रहे तस्कर विजय सिंह पंवार की तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था. पुलिस अब मामले में छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details