राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: समीक्षा बैठक में सीएमएचओ ने कहा- हर रोज 3 हजार लोगों का वैक्सीनेशन, बढ़ते आंकड़ों पर जताई चिंता - जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला

डूंगरपुर में जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक ली. बैठक में सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, dungarpur news, rajasthan news
डूंगरपुर में समीक्षा बैठक आयोजित

By

Published : Mar 22, 2021, 2:56 PM IST

डूंगरपुर.जिले में सोमवार को जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक ली. बैठक में सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

इसके अलावा बैठक में सबसे पहले कलेक्टर ने कोरोना-19 की समीक्षा की. इस दौरान सीएमएचओ ने कोरोना वैक्सीनेशन की जानकारी ली और कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताई. सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि पहले प्रतिदिन 1200 लोगों की वैक्सीनेशन हो रही थी, लेकिन अब सेंटर्स बढ़ाते हुए प्रतिदिन 3 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

इस दौरान कलेक्टर ने होली के पर्व पर अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर निगरानी रखते हुए उन्हें होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबे समय से पेंडिंग प्रकरणों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.

पढ़ें:राजस्थान : उपचुनाव को लेकर माकन की आज अहम बैठक, राजनीतिक नियुक्तियों पर चर्चा संभव

वहीं, कलेक्टर ने अधिकारियो को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई से पहले अपने-अपने विभागों की योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेकर उनकी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए. इधर, बैठक में कलेक्टर ने बिजली, पानी और शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details