डूंगरपुर. प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालविया शुक्रवार को डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री मालविया ने बिछीवाडा क्षेत्र में 32 करोड़ 50 लाख 43 हजार की लागत से बनने वाले 4 एनिकट की आधारशिला रखी.
इन चार एनिकटों के निर्माण से स्थानीय लोगों को पानी का लाभ मिलेगा. भूजल स्तर में भी सुधार होगा. मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत स्वीकृत 4 एनिकट के निर्माण कार्य के शिलान्यास के लिए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीतसिंह मालविया डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा व बिछीवाडा प्रधान देवराम रोत के साथ मंत्री मालविया ने मोदर पंचायत में 6 करोड़ 59 लाख 60 हजार की लागत से बनने वाले मांडवीया एनिकट की आधार शिला रखी.
इसी तरह ग्राम पंचायत कवालियादरा में 5 करोड़ 42 लाख 84 हजार की लागत से बनने वाले एनिकट, ग्राम पंचायत मोदर के पीथापुर गांव में 8 करोड़ 65 लाख 17 हजार की लागत से बनने वाले आमलीघोला एनिकट और ग्राम पंचायत भटवाडा के नया गाँव में 11 करोड़ 82 लाख 82 हजार की लागत से बनने वाले नयागांव फरास एनिकट की आधार शिला रखी. इस मौके पर मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालविया ने आम सभाओं को भी संबोधित किया.