आसपुर (डूंगरपुर).जल संसाधन विभाग आसपुर के पूंजपुर का पुंजेला बांध और कांठडी तालाब की जल वितरण कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित हुई. जिसमें रबी की फसल की सिंचाई के लिए नहरों में जल प्रवाह छोड़ने के लिए दिन तय किया गया. इससे पहले विभागीय अधिकारियों के समक्ष किसानों ने नहरों की मरम्मत और साफ सफाई के बाद ही पानी छोड़ने की मांग रखी.
आक्रोशित किसानों ने यहां तक कह दिया कि जब तक नहरों की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक पानी टेल तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा. पहले नहरों की मरम्मत करें, इसके बाद जल प्रवाह करें. इस पर उपखंड अधिकारी ने किसानों से समझाइश कर प्रशासन और विभाग को मदद करने की अपील की. उपखंड अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. बैठक में अधिकारियों ने नहरों की साफ-सफाई और मरम्मत करवाकर 30 नवंबर को पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है.