राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जल वितरण कमेटी की हुई बैठक, आसपुर के किसानों ने उठाई नहरों की सफाई की मांग

जल संसाधन विभाग आसपुर के जल वितरण कमेटी की बैठक आयोजित हुई. जिसमें सिंचाई हेतु नहरों का पानी छोड़ने के लिए दिन तय किया गया. इस बैठक में किसानों ने नहरों की साफ-सफाई और मरम्मत करने की मांग भी रखी.

आसपुर डूंगरपुर न्यूज, डूंगरपुर खबर, जल संसाधन विभाग आसपुर खबर, aspur dungarpur news, dungarpur latest khabar

By

Published : Oct 24, 2019, 9:45 AM IST

आसपुर (डूंगरपुर).जल संसाधन विभाग आसपुर के पूंजपुर का पुंजेला बांध और कांठडी तालाब की जल वितरण कमेटी की बैठक बुधवार को आयोजित हुई. जिसमें रबी की फसल की सिंचाई के लिए नहरों में जल प्रवाह छोड़ने के लिए दिन तय किया गया. इससे पहले विभागीय अधिकारियों के समक्ष किसानों ने नहरों की मरम्मत और साफ सफाई के बाद ही पानी छोड़ने की मांग रखी.

जल कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

आक्रोशित किसानों ने यहां तक कह दिया कि जब तक नहरों की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक पानी टेल तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा. पहले नहरों की मरम्मत करें, इसके बाद जल प्रवाह करें. इस पर उपखंड अधिकारी ने किसानों से समझाइश कर प्रशासन और विभाग को मदद करने की अपील की. उपखंड अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए. बैठक में अधिकारियों ने नहरों की साफ-सफाई और मरम्मत करवाकर 30 नवंबर को पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है.

पढे़ं- किसानों ने जायज मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, आंदोलन की चेतावनी

इसी तरह कांठडी तालाब की बैठक पंचायत भवन परिसर में हुई. यहां भी किसानों ने नहरों के क्षतिग्रस्त हाल की कहानी बयां करते हुए इसकी सफाई की बात उठाई. अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त करते हुए पानी टेल तक पहुंचाने का वादा किया. इसके साथ ही नहरों में 2 दिसम्बर को पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details