डूंगरपुर. शहर के पातेला मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था गड़बड़ा गई है. पिछले सप्ताहभर से मोहल्ले में पेयजल सप्लाई नहीं होने से मोहल्लेवासी परेशान हैं. यहां के लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं. दिवाली के दिन भी पानी नहीं आने से लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया और पानी सप्लाई की मांग की.
डूंगरपुर के पातेला मोहल्ले में पानी की किल्लत डूंगरपुर शहर के पातेला मोहल्ले में पिछले 7 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है. मोहल्ले के कई परिवार पीने के पानी की परेशानी झेल रहे हैं. दिवाली के दिन भी मोहल्ले में पेयजल की सप्लाई नहीं हुई. जिससे लोग आक्रोशित हो गए. मोहल्ले के लोग सरकारी नल के पास एकत्रित हो गए. इसके बाद जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें -युवक-युवती ने खाया जहरीला पदार्थ, लड़के की मौत, लड़की अस्पताल में भर्ती
मोहल्लेवासियों का कहना है कि पिछले सप्ताहभर से मोहल्ले में सरकारी नलो में पानी नहीं आया है. जिसके चलते पेयजल संकट खड़ा हो गया है. दिवाली का त्यौहार होने के बावजूद जलदाय विभाग की ओर से पेयजल की सप्लाई नहीं की गई. कई बार अधिकारियों को फोन करके शिकायतें भी की गईं. लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. ऐसे में लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. वही पातेला मोहल्ले की हरिजन बस्ती के लोगों ने पानी की सप्लाई नहीं होने पर सोमवार से शहर में कचरा नहीं उठाने की चेतावनी दी है. लोगों ने जिला कलेक्टर को भी फोन पर मोहल्ले में पीने के पानी की समस्या की जानकारी दी है और समाधान करने की मांग की है.