डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के झींझवा ग्राम पंचायत के वार्ड पंच की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद गांव में माहौल गमगीन हो गया. वहीं बिछीवाड़ा पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार झींझवा ग्राम पंचायत का वार्ड पंच 27 वर्षीय प्रभुलाल खराड़ी मोटरसाइकिल लेकर ससुराल जाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में नेशनल हाईवे- 8 पर चूंडावाड़ा मोड़ के पास सामने आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वार्डपंच प्रभुलाल खराड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए.
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वार्डपंच की मौत पढ़ेंःजयपुर में भयानक हादसा की CCTV तस्वीरें... देखिए कैसे पिकअप ने मारी कार को टक्कर, 2 राहगीर की मौत
राहगीरों ने वार्डपंच को बिछीवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से हालात गंभीर होने पर उसे डूंगरपुर रेफर कर दिया गया. डूंगरपुर अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने वार्ड पंच प्रभुलाल को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया.
सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चालकर एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.