डूंगरपुर. स्वच्छता और सुंदरता के लिए देशभर में मशहूर डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से एक और नवाचार किया जा रहा है. अब शहर के ऐतिहासिक जज साहब के दरवाजे पर वॉर रूम बनाया जा रहा है. जिसमें देश की आजादी की लड़ाई से लेकर करगिल युद्ध, सर्जिकल स्ट्राइक के दृश्य दिखेंगे. वहीं, देश की जल, थल और वायु सेना की ताकत को भी दिखाया जाएगा. वॉर रूम का कार्य अगले 3 दिनों में पूरा हो जाएगा और शहरवासियों को सौंप दिया जाएगा.
डूंगरपुर शहर के गेपसागर की पाल और फतेहगढ़ी के बीच स्थित जज साहब के दरवाजे को देश के वीर शहीदों को समर्पित करते हुए वॉर रूम म्यूजियम तैयार किया जा रहा है. यहां देश की तीनों सेनाओं, थल सेना, जल सेना और वायु सेना के अमर शहीद जवानों के स्टैच्यू लगाने के साथ ही युद्ध में उनकी वीर गाथाओं को लिखा जाएगा, ताकि यहां के युवाओं में देशभक्ति का संचार किया जा सके. वॉर म्यूजियम के कार्य पर 60 लाख रुपए खर्च होंगे. 20 अगस्त तक यह काम पूरा हो जाएगा.