राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर : 'जज साहब' के दरवाजे पर बनाया जा रहा वॉर रूम, दिखाए जाएंगे देश की आजादी के दृश्य - वॉर रूम बनाया जा रहा

डूंगरपुर के ऐतिहासिक जज साहब के दरवाजे पर वॉर रूम बनाया जा रहा है, जिसमें देश की आजादी की लड़ाई से लेकर करगिल युद्ध, सर्जिकल स्ट्राइक के दृश्य दिखेंगे. वहीं देश की जल, थल और वायु सेना की ताकत को भी दिखाया जाएगा.

Dungarpur news,  judge Sahab, War room built
डूंगरपुर के ऐतिहासिक जज साहब के दरवाजे पर बनाया जा रहा वॉर रूम

By

Published : Aug 17, 2020, 2:38 PM IST

डूंगरपुर. स्वच्छता और सुंदरता के लिए देशभर में मशहूर डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से एक और नवाचार किया जा रहा है. अब शहर के ऐतिहासिक जज साहब के दरवाजे पर वॉर रूम बनाया जा रहा है. जिसमें देश की आजादी की लड़ाई से लेकर करगिल युद्ध, सर्जिकल स्ट्राइक के दृश्य दिखेंगे. वहीं, देश की जल, थल और वायु सेना की ताकत को भी दिखाया जाएगा. वॉर रूम का कार्य अगले 3 दिनों में पूरा हो जाएगा और शहरवासियों को सौंप दिया जाएगा.

डूंगरपुर के ऐतिहासिक जज साहब के दरवाजे पर बनाया जा रहा वॉर रूम

डूंगरपुर शहर के गेपसागर की पाल और फतेहगढ़ी के बीच स्थित जज साहब के दरवाजे को देश के वीर शहीदों को समर्पित करते हुए वॉर रूम म्यूजियम तैयार किया जा रहा है. यहां देश की तीनों सेनाओं, थल सेना, जल सेना और वायु सेना के अमर शहीद जवानों के स्टैच्यू लगाने के साथ ही युद्ध में उनकी वीर गाथाओं को लिखा जाएगा, ताकि यहां के युवाओं में देशभक्ति का संचार किया जा सके. वॉर म्यूजियम के कार्य पर 60 लाख रुपए खर्च होंगे. 20 अगस्त तक यह काम पूरा हो जाएगा.

नगर परिषद सभापति केके गुप्ता ने बताया कि वॉर मयूजियम में देश की सीमाओं पर शहीद होने वाले हमारे वीर सैनिकों के स्टैच्यू जोधपुर में तैयार किए जा रहे हैं. प्रत्येक स्टैच्यू के नीचे शहीद सैनिकों को ब्यौरा भी लिखा जाएगा, ताकि युवा उनकी वीर गाथा को जान सके.

यह भी पढ़ें-कीचड़ में बैठकर शंख बजाओ तो बढ़ेगी इम्युनिटी, नहीं होगा कोरोना: BJP सांसद

जज साहब का दरवाजे पर कोलकाता के चित्रकारों द्वारा थल सेना, जल सेना और वायु सेना की ताकतों को दर्शाते हुए थ्री डी पेंटिंग बनाई जा रही हैं. इनमें सर्जिकल स्ट्राइक, करगिल युद्ध, भारत-पाकिस्तान युद्ध, राफेल, भीष्म टैंक आदि को दीवारों पर उकेरा गया है. इससे शहर का ऐतिहासिक दरवाजा अब यहां के युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details