डूंगरपुर.जिले के पिछड़े वागड़ अंचल में औद्योगिक विकास पर मंथन के लिए लघु उद्योग भारती इकाई डूंगरपुर की ओर से 23 फरवरी को वागड़ क्षेत्र एवं उद्योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें केंद्रीय सूक्ष्म और लघु उद्योग राज्यमंत्री प्रतापचंद्र सारंगी शिरकत करेंगे.
डूंगरपुर में 23 फरवरी को 'वागड़ क्षेत्र एवं उद्योग कार्यक्रम' आयोजित लघु उद्योग भारती इकाई डूंगरपुर के जिलाध्यक्ष पवन जैन ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जिले में उद्योगों की स्थापना हुए 50 साल हो गए हैं, लेकिन सरकार और प्रशासनिक अनदेखी के चलते वागड़ क्षेत्र हमेशा ही उद्योग के विकास में पिछड़ा हुआ रहा है. यहां उद्योगों के विकास को लेकर किसी तरह की सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई गई है. इसी कारण डूंगरपुर जिले का औद्योगिक हमेशा ही पिछड़ता गया है.
ऐसे में इन्हीं समस्याओं को देखते हुए डूंगरपुर लघु उद्योग भारती 23 फरवरी को शहर के विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम हॉल में वागड़ क्षेत्र एंव उद्योग कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. जैन ने बताया कि वागड़ क्षेत्र में उद्योगों की कई संभावनाएं है, लेकिन महंगी बिजली के बावजूद 24 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं होना, परिवहन सुविधा का अभाव, कच्चे माल की अनुपलब्धता सहित कई ऐसे कारण है. जिससे डूंगरपुर में उद्योगों का विकास नहीं हो सका है. इन्हीं बिंदुओं पर कार्यक्रम में चर्चा की जाएगी.
पढ़ेंः बजट में शिक्षा विभाग को मिली सौगातों से उत्साहित हैं डोटासरा, कहा- मौजूदा बजट मील का पत्थर साबित होगा
जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूक्ष्म और लघु उद्योग राज्यमंत्री प्रतापचंद्र सारंगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. वहीं कार्यक्रम में केंद्रीय जीएसटी सलाहकार समिति के सदस्य ओमप्रकाश मित्तल भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा औद्योगिक दृष्टि से चित्तौड़गढ़ प्रांत के 13 जिलों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में सभी मिलकर वागड़ अंचल में औद्योगिक विकास को लेकर मंथन किया जाएगा. प्रेसवार्ता में लघु उद्योग भारती के हंसमुख पंड्या, वाय के शर्मा, बाबू सिंह मौजूद थे.