डूंगरपुर.नगर परिषद डूंगरपुर में सभापति पद को लेकर मतदान शुरू हो चुका हैं. 40 पार्षदों में से बीटीपी समर्थित 5 निर्दलीय पार्षदों में अपना वोट डाल दिया है, जबकि भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के आने का इंतजार किया जा रहा है. मतदान को लेकर नगर परिषद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
बीटीपी समर्थित 5 निर्दलीयों ने डाला वोट डूंगरपुर नगर परिषद में रविवार को सभापति पद के लिए चुनाव चल रहे है. सभापति पद के लिए 2 उम्मीदवार मैदान में है, जिनके बीच मुकाबला है. भाजपा से अमृतलाल कलासुआ तो वहीं, बीटीपी समर्थित मानशंकर सभापति पद के प्रत्याशी है.
पढ़ेंःराजस्थान निकाय चुनाव 2021: 46 निकायों में निर्दलीय के हाथ में कांग्रेस-भाजपा का भविष्य
सुबह 10 बजे से नगर परिषद के सुंदरसिंह भंडारी सभा भवन में मतदान शुरू हो चुका है. सबसे पहले बीटीपी समर्थित निर्दलीय मानशंकर सहित 5 पार्षद वोट डालने के लिए एक साथ पंहुचे ओर इसके बाद एक-एक कर अपना वोट डाला.
वहीं, दोपहर 2 बजे तक मतदान का समय है. ऐसे में रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार मीणा के निर्देशन में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. मतदान को लेकर नगर परिषद में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
पढ़ेंःआज होगा 20 जिलों के 87 निकाय प्रमुखों का चुनाव, दांव पर भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों की साख
नगर परिषद के अंदर और बाहर पुलिस का पहरा है और केवल नगर परिषद कार्मिक व मतदान करने वाले पार्षदों को ही अंदर आने दिया जा रहा है. बता दे कि डूंगरपुर नगर परिषद में भाजपा के 27 पार्षद है. भाजपा के 2 बागी और कांग्रेस के 6 पार्षद भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.