डूंगरपुर.झोथरी और बिछीवाड़ा पंचायत समितियों में मंगलवार को मतदान हो रहा है. इस बार कई नए युवा वोटर्स भी जुड़े हैं, जिनमें मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है. यही कारण है कि कई मतदान केंद्रों पर फर्स्ट वोटर्स मतदान के लिए पहुंचे. इस बीच ईटीवी भारत ने नए युवा वोटर्स से बातचीत तो उन्होंने पहली बार वोट देने को लेकर उनकी सोच बताई.
युवा वोटर्स ने कहा कि आज भी गांवों में कई मूलभूत सुविधाओं की कमी है. गांवों में सड़के नहीं हैं, कच्ची और पगडंडी सड़क है. जहां बारिश के समय गुजरना भी मुश्किल रहता है. गर्मियों में पीने के पानी की समस्या रहती है और शुद्ध पेयजल नहीं मिलता है. वहीं कई बार बिजली भी नही आती है, जिस कारण परेशानी होती है.