राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: डूंगरपुर नगर परिषद के 40 और सागवाड़ा नगर पालिका के 35 वार्डों के लिए मतदान शुरू - Municipal elections in Dungarpur

निकाय चुनाव 2021 के तहत गुरुवार को डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका में मतदान शुरू हो चुका है. सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है और ठंड के बावजूद कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइनें लग गई हैं. वहीं कई बूथ सुबह का समय होने के कारण खाली नजर आए, हालांकि दिन बढ़ने के साथ मतदान केंद्रों पर भीड़ भी बढ़ेगी. डूंगरपुर और सागवाड़ा निकाय में कुल 75 वार्ड हैं, जहां पर 197 उम्मीदवार मैदान में हैं.

डूंगरपुर नगर परिषद, सागवाड़ा नगर पालिका, डूंगरपुर में मतदान शुरू, Local Body Election 2021, Voting begins in Dungarpur, Sagwara Municipality, Dungarpur Municipal Counci
ठंड के बावजूद निकले मतदाता

By

Published : Jan 28, 2021, 9:16 AM IST

डूंगरपुर.डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्ड और सागवाड़ा नगर पालिका के 35 वार्डों के लिए गुरुवार सुबह 8 बजते ही मतदान शुरू हो चुका है. मतदान को लेकर डुंगरपुर के 40 वार्डों में 62 बूथ बनाए गए हैं. वहीं सागवाड़ा में 35 वार्डों में 42 बूथ बनाए गए हैं. इन बूथों पर सुबह से मतदान शुरू हो गया है, लेकिन इससे पहले मॉक पोल किया गया.

ठंड के बावजूद निकले मतदाता

सुबह ठंड का असर रहने के बावजूद कई मतदान केंद्रों पर सुबह होते ही मतदाता मतदान करने के लिए पहुंच गए और मतदाताओ की लाइनें लग गईं. वहीं कई मतदान केंद्रों पर इक्का-दुक्का मतदाता ही नजर आए. हालांकि, दिन बढ़ने के साथ ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ भी बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Local Body Election 2021 : 20 जिलों के 90 निकायों में वोटिंग शुरू, यहां देखें पल-पल के LIVE अपडेट

डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्डों में कुल 37 हजार 115 मतदाता हैं, जिसमें से 18 हजार 930 महिलाएं हैं. इसके अलावा सागवाड़ा नगर पालिका के 35 वार्डों में 23 हजार 715 मतदाता हैं, जिसमें से 11 हजार 686 महिला मतदाता हैं जो मताधिकार का प्रयोग करेंगे. डूंगरपुर नगर परिषद में कुल 105 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है तो वहीं सागवाड़ा में 92 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके बीच ये मुकाबला है. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं पोलिंग पार्टियों की ओर से मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details