राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूषित पानी पीते ही शुरू हुए उल्टी-दस्त...100 से ज्यादा लोगों की बिगड़ी तबीयत - दूषित पानी

डूंगरपुर जिले में दूषित पानी पीने से लोगों के पेट में दर्द और उल्टी-दस्त की दिक्कत शुरू हो गई. देखते ही देखते जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ भी लगने लगी. इसके साथ ही चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई और लोगों के घरों में जाकर सर्वे शुरू किया साथ ही पानी का सैंपल भी लिया.

डूंगरपुर की खबर, दूषित पानी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश परमार Deputy CMHO Dr. Lokesh Parmar

By

Published : Sep 30, 2019, 5:19 PM IST

डूंगरपुर. जिले के चितरी गांव में दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त का प्रकोप फैल गया है. गांव के करीब 100 से ज्यादा लोग पीड़ित हैं. एक साथ कई लोगों के इस तरह से बीमार होने पर चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई हैं और घर-घर सर्वे शुरू कर दिया है.

बता दें, कि चितरी गांव में अचानक कई लोगों के पेट में दर्द के साथ उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. इसके बाद लोग गांव के ही अस्पताल में पंहुचने लगे. वहीं, एक साथ कई मरीजों के अस्पताल पंहुचने से चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट हो गई. गंभीर बीमार कई मरीजों को चितरी अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया.

जिले में दूषित पानी का प्रकोप

पढ़ें-पाली में गरबा कार्यक्रम के दौरान हुई चाकूबाजी, चार घायल

इसके बाद सूचना पर सीएमएचओ डॉ महेंद्र परमार ने ब्लॉक सीएमएचओ की टीम को मौके पर भेजा. वहीं चिकित्सा की अलग-अलग टीमें बनाकर घर-घर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया. इस दौरान पेट दर्द, उल्टी-दस्त से पीड़ित करीब 100 मरीज मिलें. जिन्हें दवाई देकर इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं, मामले को लेकर डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश परमार भी मौके पर पंहुचे और हालात का जायजा लिया.

सीएमएचओ डॉ महेंद्र परमार ने बताया कि अभी तक जांच में दूषित पानी पीने के कारण लोगों को पेट दर्द, उल्टी-दस्त होने की जानकारी सामने आई है. डॉ परमार ने बताया कि विभाग की ओर से पानी के सेंपल ले लिए गए है और जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details