डूंगरपुर. राष्ट्रीय जनजाति आयोग के निदेशक डॉ ललित लठ्ठा और कार्यालय अधीक्षक सतीश कुमार शर्मा के डूंगरपुर पंहुचने पर कलेक्टर ने उनका स्वागत किया. इसके जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला से छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों एवं छात्रों को मिलने वाली छात्रवृति के बारे में जानकारी ली. जिला कलक्टर ओला ने छात्रावासों के भवनों एवं आवासीय विद्यालयों में छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं, छात्रवृति एवं विद्यालयों से मिलने वाली सामग्री के बारे में बताया.
जिला कलक्टर ओला ने छात्रावासों में निवासरत एवं अन्य छात्रों के लिए अध्ययन सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने को लेकर कोचिंग करवाये जा रहे हैं. कोंचिग को लेकर सेन्टरों से प्रस्ताव बना दिये गये हैं. साथ ही योजनाओं को लेकर व्यापाक प्रचार प्रसार के लिए समय समय पर कांउसलिंग एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर जानकारी दी जाती है.