राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मर गई मानवता: बीच सड़क पर तड़पता रहा पति, मदद के लिए गिड़गिड़ाती रही पत्नी, लोग बनाते रहे वीडियो - public apathy

गुजरात के शामलाजी के पास एक्सीडेंट में घायल पति की मदद के लिए पत्नी गुहार लगाती रही लेकिन लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहे. समय पर इलाज नहीं मिलने पर घायल ने दम तोड़ दिया. मृतक डूंगरपुर का रहने वाला था. सोशल मीडिया पर मदद के लिए गिड़गिड़ाती पत्नी का वीडियो वायरल हो रहा है.

public apathy, accident in dungarpur
मर गई मानवता: बीच सड़क पर तड़पता रहा पति, मदद के लिए गिड़गिड़ाती रही पत्नी, लोग बनाते रहे वीडियो

By

Published : Jun 28, 2021, 10:09 PM IST

डूंगरपुर. जिले के मालमाथा निवासी एक व्यक्ति की गुजरात के शामलाजी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद लहूलुहान पति की मदद के लिए पत्नी गिड़गिड़ाती रही लेकिन कोई भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. लोग हादसे का वीडियो बनाते रहे. समय पर मदद नहीं मिलने से पति ने दम तोड़ दिया. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढे़ं: खाट पर सो रही मां-बेटी पर केरोसीन डालकर पड़ोसी ने लगाई आग, पुरानी रंजिश बताई जा रही वजह

मालमाथा निवासी अशोक भाई भगोरा गुजरात में मजदूरी करता था. सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था. तभी शामलाजी के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी पत्नी को भी चोंटे आई. अशोक के सिर से खून बहने लगा और उसकी पत्नी पति को बचाने के लिए लोगों के सामने गिड़गिड़ाती रही, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ में से कोई उसकी मदद के ले लिए आगे नहीं आया.

घायल पति की मदद के लिए गिड़गिड़ाती रही पत्नी

काफी समय बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. शामलाजी अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर शामलाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. अगर वक्त पर महिला के पति को मदद मिल जाती तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details