राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में नहीं रुक रहा उपद्रवियों का उत्पात, पुलिस पर फिर पथराव कर दौड़ाया - डूंगरपुर उपद्रव

डूंगरपुर में NH-8 पर एक बार फिर उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया है, जिससे पुलिस को भागना पड़ा. फिलहाल, उपद्रवियों का उत्पात बेकाबू होता होता जा रहा है और पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से लाचार नजर आ रहे हैं.

Rajasthan News,  violent protests of ST candidates in Dungarpur
डूंगरपुर में नहीं रुक रहा उपद्रवियों का उत्पात

By

Published : Sep 25, 2020, 4:39 PM IST

डूंगरपुर. राजस्थान में शिक्षक भर्ती के अनारक्षित 1167 पदों को ST वर्ग से भरने की मांग को लेकर कांकरी-डूंगरी पहाड़ी पर चल रहा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन गुरुवार को उग्र हो गया है. यह प्रदर्शन शुक्रवार को भी उग्रता के साथ चल रहा है. अब तक उपद्रवी पुलिस पर भारी पड़ते दिख रहे हैं.

डूंगरपुर में नहीं रुक रहा उपद्रवियों का उत्पात

बता दें, इस दौरान कई बार पुलिस और उपद्रवियों का आमना-सामना हुआ. उपद्रवी सामने से पथराव करते रहे और पुलिस जवाब में आंसू गैस और रबड़ बुलेट से उपद्रवियों को खदेड़ने का प्रयास करती रही. इस दौरान कई बार पुलिस को भागना पड़ा तो कई बार उपद्रवियों को भी पीछे हटना पड़ा.

आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा

शिक्षक भर्ती 2018 में अनारक्षित 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर शुरू हुआ आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. 18 दिनों से बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के कांकरी डूंगरी पर पड़ाव के बाद गुरुवार तक सरकार की ओर से मांगे नहीं माने जाने से आंदोलन उग्र हो गया. इसके बाद पहाड़ियों पर बैठे हजारों एसटी अभ्यर्थियों के साथ उनके समर्थक उग्र होकर हाईवे पर उतर गए. इसके बाद से शुक्रवार को दूसरे दिन भी उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाईवे पर स्थित होटल, ढाबे और पेट्रोल पंप पर उपद्रवियों ने पथराव करते हुए जमकर लूटपाट की.

पुलिस पर फिर पथराव कर दौड़ाया

पढ़ें-डूंगरपुर उपद्रव को लेकर बोले डोटासरा, कहा- मांग अगर जायज होगी तो सरकार नौकरी देने को तैयार

उपद्रवियों ने फिर से किया पथराव

दोपहर के समय उदयपुर आईजी विनीता ठाकुर मोतली मोड़ पंहुची और इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू किया. इस दौरान जिला कलेक्टर कानाराम भी मौजूद रहे. प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर खड़े कई ट्रकों और कारों में आग लगा दी. वहीं, पुलिस ने टियर गैस के साथ फायरिंग करते हुए उपद्रवियों को करीब 2 किमी तक पीछे धकेला. लेकिन इसके बाद उपद्रवी फिर से पथराव करने लगी, तो पुलिस को भागना पड़ा.

इस दौरान पुलिस आगे-आगे और उपद्रवी पीछे-पीछे पथराव करते भाग रहे हैं, जिस कारण पुलिस आगे जाने से भी कतरा रही है. इस बीच उपद्रवियों ने एक बार फिर मोतली मोड़ पुलिए और खेरवाड़ा तक प्रवेश कर गए हैं. उपद्रवियों का उत्पात बेकाबू होता होता जा रहा है और पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से लाचार नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details