आसपुर (डूंगरपुर). क्षेत्र के पुनाली कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों के लोग पिछले कुछ दिनों से बिजली सप्लाई बाधित, अघोषित कटौती और कम वोल्टेज से परेशान है. ऐसे में रविवार को परेशान ग्रामीणों ने पुनाली जीएसएस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.
बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीण जीएसएस पुनाली पहुंचे और बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन कर आंदोलन की चेतावनी दी. वहीं घेराव की जानकारी मिलने के बाद सहायक अभियंता गौरव और कनिष्ठ अभियंता ज्योति मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझौता वार्ता की.
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा मनमर्जी से कटौती की जाती है और बारिश में बिजली गायब हो जाती है. विभागीय अधिकारी से संपर्क करने पर जवाब नहीं मिलता है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल बारिश का मौसम है, ऐसे में बिजली की ज्यादा आवश्यकता होती है. इस पर दोनों अभियंता ने समस्या का समाधान करने की बात कही. इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ.