डूंगरपुर. जिले के ग्राम पंचायत सत्तू के ग्रामीणों ने पंचायत भवन के लिए दी गई जमीन पर पंचायत भवन नहीं बनाकर मनमर्जी से 2 किलोमीटर दूर पंचायत भवन बनाने की शिकायत की है. जिले के पंचायत समिति दोवड़ा के ग्राम पंचायत सत्तू के ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और पंचायत भवन गांव से दूर बनाने पर विरोध प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सत्तू नई पंचायत बनाई जा रही है, जिसके भवन निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन सरपंच की ओर से मनमर्जी से 2 किमी दूर श्मशान घाट के पास पंचायत भवन का निर्माण करवाया जा रहा है, जो गांव से दूर होने के साथ सुनसान और पहाड़ी जगह पर है, जहां पर गांव के बुजुर्ग और महिलाओं का आना-जाना सुरक्षित नहीं है.