आसपुर (डूंगरपुर).जिले के आसपुर उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तीन डूंगरी रायकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर खुला कथित अवैध होटल के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. वहीं विद्यालय प्रशासन ने भी नजदीकी होटल पर आपत्ति जताई है. इसको लेकर ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा, आसपुर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
ज्ञापन में बताया गया है कि रा उ मा वि रायकी 6 गांवों के केंद्र में होने के साथ कक्षा 6 से 12 संचालित हो रही है. जिसमें रायकी, पारड़ा सोलंकी, पारड़ा जानी, सरमरीया ओड़ा, खरोड़िया, नांदली ढाणी, सवेला और सड़ा गांव के 324 विद्यार्थियों का नामांकन है. इसमें 164 बालिका है. विद्यालय के समीप ही अवैध होटल वेज और नॉनवेज भोजन सहित अन्य अनैतिक कारोबार होना भी बताया गया है.