राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विद्यालय के पास कथित अवैध होटल का ग्रामीणों ने किया विरोध - प्रधानाचार्य महिपाल सिंह चुंडावत

डूंगरपुर के आसपुर उपखंड क्षेत्र में विद्यालय के पास अवैध होटल खुलने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है. ग्रामीणों ने अवैध होटल मामले को लेकर उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा, आसपुर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

डूंगरपुर की ताजा हिंदी खबरें, Aspur Subdivision Area
विद्यालय के पास खुले होटल का ग्रामीणों ने किया विरोध

By

Published : Mar 10, 2021, 4:24 PM IST

आसपुर (डूंगरपुर).जिले के आसपुर उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तीन डूंगरी रायकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर खुला कथित अवैध होटल के विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. वहीं विद्यालय प्रशासन ने भी नजदीकी होटल पर आपत्ति जताई है. इसको लेकर ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा, आसपुर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

विद्यालय के पास खुले होटल का ग्रामीणों ने किया विरोध

ज्ञापन में बताया गया है कि रा उ मा वि रायकी 6 गांवों के केंद्र में होने के साथ कक्षा 6 से 12 संचालित हो रही है. जिसमें रायकी, पारड़ा सोलंकी, पारड़ा जानी, सरमरीया ओड़ा, खरोड़िया, नांदली ढाणी, सवेला और सड़ा गांव के 324 विद्यार्थियों का नामांकन है. इसमें 164 बालिका है. विद्यालय के समीप ही अवैध होटल वेज और नॉनवेज भोजन सहित अन्य अनैतिक कारोबार होना भी बताया गया है.

पढ़ें-महाशिवरात्रि स्पेशल: डूंगरपुर का देवसोमनाथ मंदिर, 12वीं सदी का यह मंदिर टिका है 148 पिलरों पर, जिसमें न ईंट लगी और न सीमेंट

प्रधानाचार्य महिपाल सिंह चुंडावत ने जिला कलेक्टर और एसडीएम को भेजे पत्र में अवैध होटल के चलते बालिकाओं में भय और असुरक्षा का माहौल बताते हुए भविष्य में यहां नामांकन प्रभावित होने का अंदेशा भी जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details