आसपुर (डूंगरपूर).सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र के करियाना ग्राम पंचायत के पडोली गांव में स्थित उचित मूल्य की दुकान पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. राशन डीलर की ओर से उपभोक्ताओं को अनाज ना देकर सीधा दुकानों में अनाज की तस्करी करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा किया.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने राशन डीलर से सवाल-जवाब किए और इसके खिलाफ नारेबाजी कर जमकर रोष जताया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उचित मूल्य की दुकान नंबर 3 गांव में संचालित है. जिसके राशन डीलर भगवती देवी मोड पटेल संचालक है जिनकी ओर से 28 जून की रात को 11 बजे अनाज से भरी पूरी गाड़ी बोड़ीगामा बड़ा गांव में एक व्यापारी के यहां बेच दी गई थी. ग्रामीणों की ओर से मौके पर जाकर डीलर से बात की लेकिन संतोषप्रद जवाब नहीं मिला.