डूंगरपुर.जिले के बिछीवाड़ा में रीको इंडस्ट्रीयल एरिया के नाम पर जमीन अधिग्रहण को लेकर लोग विरोध में उतर आए है. गरदुना गांव के बड़ी संख्या में लोग डूंगरपुर पंहुचे. यहां डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा को ज्ञापन सौंपकर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए बरसों से काबिज लोगों को जमीन से बेदखल करने की बात कही है.
गांव के लोगों ने कहा कि जिस जमीन को रीको के लिए अधिग्रहण किया जा रहा है, उस पर वे कई सालों से काश्तकारी कर रहे है. वहीं समय-समय पर इस जमीन की राजस्व विभाग में पेनल्टी भी जमा करवाई जा रही है, लेकिन आज तक परिवारों को खातेदारी हक नहीं मिला और अब उनकी जमीन से हटाने के प्रयास किये जा रहे है.