डूंगरपुर. जिले में नवसृजित ग्राम पंचायत गड़ा वाटेश्वर के सरपंच की मनमानी के खिलाफ ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं. वार्ड पंच से लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्री के सामने प्रदर्शन करते हुए, सरपंच पर कई आरोप लगाए. वहीं मामले में कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है.
ग्रामीण ने किया विरोध प्रदर्शन डूंगरपुर जिले के नवसृजित गड़ा वाटेश्वर में पंचायत भवन निर्माण में सरपंच जयंतीलाल अहारी की मनमानी के खिलाफ वार्डपंच और ग्रामीण लामबंद हो गए हैं. वार्ड पंचों और ग्रामीणों ने सरपंच पर स्वीकृत भूमि पर पंचायत भवन न बनाकर अपने घर के पास निर्माण करवाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में वार्ड पंचों ने ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्वीकृत स्थान पर पंचायत भवन बनाने की मांग की है.
अपनी समस्या लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे वार्ड पंच और ग्रामीणों ने गड़ा वाटेश्वर के सरपंच के खिलाफ आरोप लगाते हुए. बताया की ननोड़ा गांव में पंचायत भवन के लिए भूमि आवंटित हुई थी, लेकिन सरपंच गड़ा वाटेश्वर से 3 किलोमीटर दूर अपने गांव टांडा में घर के पास पंचायत भवन निर्माण करवाने चाहते है.
पढ़ें-मजदूरों के क्वार्टर तुड़वाने और स्कूल की जमीन खाली कराने के विरोध में संघर्ष समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि यदि स्वीकृत स्थान पर पंचायत भवन ना बनकर दूर बनता है, तो लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में वार्ड पंचों और ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले में उचित कार्रवाई करते हुए, आवंटित भूमि पर भी भवन निर्माण करवाने की मांग की है. वहीं आवंटित जमीन पर भवन नहीं बनने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.