डूंगरपुर.जिले में सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग की ओर से सीमलवाड़ा-मांडली मुख्य सड़क का डामरीकरण कार्य करवाया जा रहा था. जहां पिछले कुछ दिनों से ठेकेदार की ओर से सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया था. अधूरे सड़क निर्माण कार्य के चलते क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इससे सड़क से धूल-मिट्टी के गुबार उठने लगे हैं.
वहीं वाहनधारियों को भी आवाजाही में परेशानी होने लगी थी. इससे आक्रोशित सीमलवाड़ा सहित आसपास के गांवों के लोग बुधवार सुबह एकत्रित हुए और इसके बाद मुख्य सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. इससे सड़क पर वाहनों की लाइन लग गई.
सड़क निर्माण कार्य रुकने पर ग्रामीणों में आक्रोश पढ़ें:पायलट को बाहरी बताने वाले मीणा को इंद्राज गुर्जर ने दिया ये भारी भरकम जवाब
ग्रामीणों की ओर से जाम लगाने की सूचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की. लेकिन ग्रामीण अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को पूरा करवाने की मांग करते रहे. इस दौरान अधिकारियों की समझाइश पर ग्रामीण मान गए और जाम हटाया गया और आवाजाही शुरू हुई.
बता दें कि सीमलवाड़ा से मांडली सड़क निर्माण कार्य को पीडब्ल्यूडी ने बिना वित्तीय स्वीकृति के ही टेंडर कर दिए थे. इसके बाद ठेकेदार को वर्क ऑर्डर देते हुए निर्माण कार्य भी कार्य शुरू करवा दिया था. जब बाद में ठेकेदार को वित्तीय स्वीकृति नहीं होने के बारे में पता चला तो उसने कार्य बंद कर दिया. इस कारण लोगों आक्रोश व्यप्त है.