डूंगरपुर. जिले की पाल देवल ग्राम पंचायत के वासियों को तालाब नहीं होने के कारण पेयजल और सिंचाई को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में पूर्व सरपंच देवीलाल के नेतृत्व में ग्रामीण गुरुवार को डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के निवास पर पंहुचे. इसके बाद ग्रामीणों ने वांदरिया तालाब निर्माण की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों ने विधायक से की मांग पूर्व सरपंच देवीलाल ने बताया की जलदाय विभाग की ओर से पूर्व में वांदरिया में तालाब निर्माण के लिए दो बार सर्वे हुआ था. इसके बाद भी विभाग ने तालाब का निर्माण नहीं करवाया और उसकी जगह पर एनिकट का निर्माण करा दिया.
पढ़ें-राजस्थान में अपराध के लिए मोदी सरकार उतनी ही जिम्मेदार जितनी गहलोत सरकार, इसलिए कॉम्पिटीशन ना करे BJP: खाचरियावास
ग्रामीणों ने बताया कि एनिकट निर्माण से ग्रामीणों को ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है. पूर्व सरपंच देवीलाल ने बताया की अगर एनिकट की जगह पर तालाब का निर्माण होता है तो इससे हजारों ग्रामीणों को पेयजल के साथ सिंचाई के लिए भी पानी उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने बताया कि इससे पेयजल के स्तर की बढ़ोतरी होगी.
ऐसे में पूर्व सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक गणेश घोघरा को ज्ञापन सौंपते हुए एनिकट की जगह तालाब निर्माण की मांग की है. इधर ग्रामीणों की मांग पर विधायक गणेश घोघरा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर मामले को दिखवाते हुए राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है.