राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया तालाब की पाल तोड़ने का आरोप - dungarpur news

डूंगरपुर में ग्राम पंचायत सुरपुर में ग्रामीणों ने सरपंच पर करीब 7 दशक से भी पुराने तालाब की पाल को तुड़वाने का आरोप लगाया है. वहीं ग्रामाणों ने इसकी शिकायत पंचायत समिति के बीडीओ से की.

Villagers accuse sarpanch of breaking pond, सरपंच पर तालाब तोड़ने का आरोप

By

Published : Nov 1, 2019, 1:26 PM IST

डूंगरपुर.ग्राम पंचायत सुरपुर की लक्ष्मणपुरा बस्ती में स्थित करीब 7 दशक से भी पुराने तालाब के पाल को तोड़ने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने सुरपुर सरपंच पर तालाब की पाल तुड़वाने का आरोप लगाया है. साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन से भी इसे लेकर शिकायत की है. जिस पर पंचायत समिति के बीडीओ ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है.

तालाब की पाल तोड़ने के मामले में ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत

बता दें कि यह तालाब बहुत पुराना है और आसपास के गांवों के कई मवेशी इस तालाब में पानी पीते है. साथ ही यह तालाब इलाके में जल संरक्षण का प्रमुख स्रोत है. अचानक पानी का स्तर तेजी से कम होने से ग्रामीणों को शक हुआ. जिसके बाद घने जंगल के बीच स्थित तालाब की पाल को देखा तो वह टूटी हुई थी. जिससे पानी तेजी से निकल रहा था.

ये पढ़ेंः विश्व की सबसे बड़ी गौशाला में 53वीं शक्तिपीठ की स्थापना आज, विश्व की पहली कामधेनु शक्तिपीठ जालोर में

ग्रामीणों का कहना रहा कि पाल को तोड़ने पहुंचे लोगों की भनक ग्रामीणों को लगने पर उन्होंने इसका विरोध किया. वहीं पाल तोड़ने वाले लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि सरपंच उन्हें इस काम के लिए पैसे दे रहा है. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की इसकी शिकायत डूंगरपुर पंचायत समिति के विकास अधिकारी बालकृष्ण से की. इसके बाद बीडीओ ने तालाब का निरीक्षण किया. लेकिन अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं अधिकारी सरपंच के खिलाफ किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं होने की बात कह रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details