डूंगरपुर.ग्राम पंचायत सुरपुर की लक्ष्मणपुरा बस्ती में स्थित करीब 7 दशक से भी पुराने तालाब के पाल को तोड़ने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने सुरपुर सरपंच पर तालाब की पाल तुड़वाने का आरोप लगाया है. साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन से भी इसे लेकर शिकायत की है. जिस पर पंचायत समिति के बीडीओ ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है.
बता दें कि यह तालाब बहुत पुराना है और आसपास के गांवों के कई मवेशी इस तालाब में पानी पीते है. साथ ही यह तालाब इलाके में जल संरक्षण का प्रमुख स्रोत है. अचानक पानी का स्तर तेजी से कम होने से ग्रामीणों को शक हुआ. जिसके बाद घने जंगल के बीच स्थित तालाब की पाल को देखा तो वह टूटी हुई थी. जिससे पानी तेजी से निकल रहा था.