राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः राष्ट्रीय कवि के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, महिला ने लगाया चेन स्नैचिंग का आरोप - dungarpur news

डूंगरपुर में एक राष्ट्रीय कवि के साथ मारपीट का वीडियो वाययरल हो रहा है. कवि पर एक महिला ने चेन स्नैचिंग का आरोप लगाते हुए कवि को बस से उतार लिया और मारपीट की. हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला शांत करवाया.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news

By

Published : Sep 11, 2019, 11:14 PM IST

डूंगरपुर.जिले में एक राष्ट्रीय कवि से मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से खलबली मच गई है. वायरल वीडियो में महिला कवि पर चेन स्नैचिंग का आरोप लगा रही है. हालांकि, बाद में पुलिस के आने पर मामला शांत हुआ.

राष्ट्रीय कवि पर चेन स्नैचिंग का आरोप

पढ़ें:गिलगित-बाल्टिस्तान भारत का अभिन्न अंग, UNHRC में उठी बात

मामला जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र का है, जहां निजी बस से सफर कर रहे एक राष्ट्रीय कवि बस की आगे की सीट पर बैठी एक महिला ने गले में हाथ डालकर चैन स्नैचिंग का आरोप लगाया, जिसके चलते महिला ने बस को बस स्टैंड के पास रुकवाकर परिजनों को बुला लिया. मध्यप्रदेश के नीमच क्षेत्र के नयागांव निवासी राष्ट्रीय कवि हरीश हंगामा से महिला और परिजनों ने जमकर मारपीट की. उसी दरम्यान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं कवि ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया.

पढ़ें:BJP व्यापारियों की पार्टी है, हर चीज का बिजनेस करती है: संदीप दीक्षित
घटना के बाद मौके पर निठाउवा थाना पुलिस भी पहुंच गई. कवि सहित महिला और उसके परिजनों को थाने में ले गए जहां कवि ने पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताया. वहीं कवि ने पुलिस के सामने लिखित में अपने पर लगे आरोप को निराधार बताकर लिखित में माफी भी मांग ली. जिसके बाद पूरा मामला शांत हुआ, हालांकि एक राष्ट्रीय कवि पर लगा आरोप क्षेत्र में चर्चा की बात बन गई. बता दें कि कवि हरीश हंगामा साबला कस्बे में गणपति महोत्सव को लेकर आयोजित कवि समेल्लन में भाग लेकर लौट रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details