डूंगरपुर.जिले में राजस्थान सरकार मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित हुई. वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपालसिंह चौहान मौजूद रहे.
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कोरोना संक्रमण को लेकर संक्रमितो के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड की पूरी व्यवस्था रखने, संक्रमितों के लिए कोविड बैड, ऑक्सीजन, वेन्टीलेटर आदि की सूचना भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण संक्रमितों की संख्या ज्यादा बढ़ने लगी है. जिनमें संक्रमित होने के लक्षण पाए जाने पर तत्काल आरटीपीसीआर करवाने और जरूरत पढने पर सीटी स्केन भी कराया जाए.
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव आर्य ने कहा कि कोविड अस्पताल में 25 प्रतिशत बेड आरक्षित रखे जाए जो आकस्मिक संक्रमित आ जाने पर उनकी व्यवस्था की जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी संक्रमित की मृत्यु हो जाने पर उसकी बॉडी का तत्काल समयानुसार संधारण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिक से अधिक सैम्पलिंग करवाने और वैक्सीनेशन करवाए जाने के निर्देश दिए हैं.
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह चौहान, तहसीलदार सागवाड़ा मयूर शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा, बीसीएमएचओ सागवाड़ा डॉ. पंकज कुमार, डॉ. विपिन मीणा, डॉ. विशाल कुमार जैन, जील हॉस्पीटल के चंदनसिंह राठौड़, दिनेश तोसी मौजूद रहे.