राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रेंसिंग में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के हालात व सुविधाओं पर चर्चा

डूंगरपुर में सोमवार को राजस्थान सरकार मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित हुई. वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान भी मौजूद रहे.

डूंगपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dungarpur news
डूंगरपुर में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित

By

Published : Apr 12, 2021, 9:08 PM IST

डूंगरपुर.जिले में राजस्थान सरकार मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित हुई. वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपालसिंह चौहान मौजूद रहे.

वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कोरोना संक्रमण को लेकर संक्रमितो के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में कोविड की पूरी व्यवस्था रखने, संक्रमितों के लिए कोविड बैड, ऑक्सीजन, वेन्टीलेटर आदि की सूचना भेजने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण संक्रमितों की संख्या ज्यादा बढ़ने लगी है. जिनमें संक्रमित होने के लक्षण पाए जाने पर तत्काल आरटीपीसीआर करवाने और जरूरत पढने पर सीटी स्केन भी कराया जाए.

वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव आर्य ने कहा कि कोविड अस्पताल में 25 प्रतिशत बेड आरक्षित रखे जाए जो आकस्मिक संक्रमित आ जाने पर उनकी व्यवस्था की जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी संक्रमित की मृत्यु हो जाने पर उसकी बॉडी का तत्काल समयानुसार संधारण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिक से अधिक सैम्पलिंग करवाने और वैक्सीनेशन करवाए जाने के निर्देश दिए हैं.

वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह चौहान, तहसीलदार सागवाड़ा मयूर शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा, बीसीएमएचओ सागवाड़ा डॉ. पंकज कुमार, डॉ. विपिन मीणा, डॉ. विशाल कुमार जैन, जील हॉस्पीटल के चंदनसिंह राठौड़, दिनेश तोसी मौजूद रहे.

कोरोना टीकाकरण जागरूकता महोत्सव और जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम 14 अप्रैल को

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कोरोना टीकाकरण जागरूकता महोत्सव और शॉर्ट फिल्म और जनप्रतिनिधियों का संवाद कार्यक्रम 14 अप्रैल को सुबह 11 बजे जनरल हॉस्पीटल के सामने स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र प्रदीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन की पालना के अनुरूप किया जाएगा.

डूंगरपुर में कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया

डूंगरपुर जिले में आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था और कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने आदेश जारी कर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष 13 अप्रैल को चेटीचण्ड, 14 अप्रैल को डॉ. अम्बेडकर जयंती और बैशाखी, 21 अप्रैल को रामनवमी, 25 अप्रैल को महावीर जयंती एवं 14 मई 2021 को परशुराम जयंती और ईदुलफितर (चांद से) व आगामी आने वाले त्यौहार, पर्व, मेलों के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और कोविड-19 एडवायजरी की पालना हेतु विशेष ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details