राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'रामजन्म भूमि' पर फैसला : डूंगरपुर में पुलिस ने भीड़ नियंत्रण को लेकर की मॉक ड्रिल - सुप्रीम कोर्ट का फैसला

डूंगरपुर में अयोध्या रामजन्म भूमि के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से आने वाले फैसले से पहले पुलिसकर्मियों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है.

dungarpur news, ramjanmabhoomi verdict, डूंगरपुर समाचार, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

By

Published : Nov 9, 2019, 7:59 AM IST

डूंगरपुर. जिले में अयोध्या रामजन्म भूमि के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से आने वाले फैसले से पहले डूंगरपुर पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है. इसलिए पुलिसकर्मियों को किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए तैयार किया जा रहा है.

डूंगरपुर में पुलिस ने भीड़ नियंत्रण को लेकर की मॉक ड्रिल

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया की अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से कभी भी फैसला आ सकता है. इसको लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है. एसपी जय यादव और एएसपी रामजी लाल चंदेल के निर्देशन में शुक्रवार को पुलिस लाइन में भीड़ नियंत्रण को लेकर बलवा परेड की गई. एसपी ने इस दौरान पुलिसकर्मियों को भीड़ नियंत्रण को लेकर निर्देश भी जारी किए.

यह भी पढ़ें- राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में SC का फैसला आज

एसपी जय यादव ने कहा कि फैसले से पहले जिले में शांति समिति, सीएलजी सदस्यों और प्रबुद्धजनों के साथ बैठकें आयोजित की जा रही है. जिससे जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे. एसपी ने कहा कि फैसले को लेकर जिले में संवेदनशील क्षेत्रों में पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है. ऐसे इलाको में फ्लैग मार्च, पुलिस गश्ती के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. वहीं ऐसे इलाको में पुलिस बल भी तैनात किया गया है और शांति व्यवस्था बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details